वनवासी कल्याण आश्रम कोकण प्रांत का सेवा कार्य

 

कोरोना वायरस के संकट से पूरा विश्व आज अपने भविष्य को लेकर चिंताक्रांत हुआ है । अपना देश भी इस संकट से जूझ रहा है। भारत के जनजाति समाज पर भी इस संकट का गहरा असर हुआ है। इस संकट का सामना करते हुए वनवासी कल्याण आश्रम के कोकण प्रांत ने रायगढ़ और ठाणे जिले के कातकरी बंधुओं के लिए एक राहत अभियान चलाया जो सबके लिए उत्साह बढ़ाने वाला और प्रेरणादायी है। उसी का यह एक विडियो,…

Service Project at a Glance (All India) Donate Now More News
We Are Social