उड़िसा में अगरबत्ती प्रशिक्षण वर्ग

वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा कौशल विकास हेतु विभिन्न स्थानों पर प्रयास चलते है , उसीमें से एक है उड़िसा के संबलपुर जिला के केेसइबहल गांव की महिलाओं को अगरबत्ती बनाने हेतु दिया गया प्रशिक्षण। इस हेतु एक प्रशिक्षण वर्ग लगाया गया। ऐसा वर्ग वर्ष में 2-3 बार आयोजित किया जाता है। अंदाजित 40 बहने इससे प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे अपने परिवार के लिये कुछ व्यवसाय प्रारम्भ करती है।

 

For More News

We Are Social