खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण और  अवसर देना चाहिए

 लक्ष्मी नारायण बामने

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें अवसर देने की। यदि जनजाति बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिले तो इनमें से कई खिलाड़ी आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर सकते है। इस उद्देश्य को लेकर वनवासी कल्याण परिषद निरंतर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। यह बात वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत संगठन मंत्री लक्ष्मी नारायण बामने ने कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संत सिंगाजी वनवासी आश्रमपटाजन में कही। आश्रम में रामनवमी के उपलक्ष में दो दिवसीय बालक व बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें धावड़ी, भोजूढना, गुलढाना, रनहाई की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में रोशनी विजेता एवं पटाजन की टीम उपविजेता रही।

वहीं बालक वर्ग में अंतिम स्पर्धा गुलाढाना और भोजूढाना के बीच हुई जिसमें गुलढाना की टीम विजयी रही। विजेताओं को पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान की गई। स्पर्धा के निर्णायक राजेन्द्र नायडू रहे। इस दौरान वनवासी कल्याण परिषद की खण्डवा महिला प्रमुख किरण दागोरे, अधीक्षक मीनाक्षी प्रसाद, सुनीता मौर्य, विभाग संगठन मंत्री कुवर सिंह निकुम, रामपाल सिंह गवनीया, नर्मदा प्रसाद तोमर, चैनसिंह गहलोत, रामजीवन राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

प्रतिनिधि

We Are Social