कौशल विकास के प्रयास

 

वनवासी कल्याण आश्रम दादरा नगर हवेली के रांधा मे पिछले कुछ समय से बालिका छात्रावास भी चल रहा है। आसपास के गाँवों की बालिका अध्ययन हेतु अपने छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही है। इन बालिकाओं को शिक्षा के साथ साथ सिलाई काम, कशिदा काम जैसे काम में कौशल प्राप्त हो इस हेतु कुछ नगरीय बहनों का छात्रावास में आना होता है और बालिकाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है।

 

बालिकाओं को भी इसमें बहुत रूचि देखने को मिली है। पढ़ाई के साथ ऐसे गुण विकास के प्रयास यदि होते है तो वे भविष्य में बहुत काम आते है परन्तु इन वनवासी बालिकाओं ये सब सिखाए कौन ? नगरीय महिलाओं का इसी दिशा में प्रयास सही में सराहनीय है।

प्रतिनिधि

We Are Social