सेवा प्रकल्प संस्थान द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन

सेवा प्रकल्प संस्थान के कार्यकर्ताओं ने दिनांक 25 मार्च 2018 को भूमिदान कॉलनी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस चिकित्सा शिविर में डा. विनोद चौहान और डा. अर्जन नाग्यान जी ने चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएँ दी।‘सेवा परमो धर्म’ इस संदेश का प्रत्यक्ष दर्शन हुआ,84 जनजाति बंधू शिविर के लाभार्थी रहे।

अपने वनवासी बन्धुओं की सेवा यह वनवासी कल्याण आश्रम के कार्य का आधार है। प्रतिवर्ष देश भर में हजारों की संख्या में चिकित्सा शिविरों का आयोजन होता है और लाखों वनवासी बन्धुओं दवाई दी जाती है अथवा ईलाज के पूर्व की जाँच होती है। ऐसा ही कुछ सेवा प्रकल्प संस्थान के कार्यकर्ताओं के प्रयासों से यहाँ हो रहा था।

‘सेवा परमो धर्म’ इस संदेश का प्रत्यक्ष दर्शन इस चिकित्सा शिवीर में हो रहा था मानो एक यज्ञ कार्य ही था। चिकित्सा शिविर के सफल संचालन के लिये  केन्द्र प्रमुख नीलम एवं टीना, संकुल प्रमुख अनिल सिंह और अनिकेत तथा समन्वय के रूप में विरेन्द्र कुमार द्वारा पूर्वतैयारियों से लेकर सारी व्यवस्थाओं की ओर ध्यान दिया। इस शिविर के लाभार्थी कुल 84 मरीज थे।

प्रेषक: वर्षा घरोटे, रूद्रपुर

We Are Social