कंजाला में वन्सब्जी महोत्सव

सतपुड़ा पर्वत श्रुंखला के वनक्षेत्र का एक छोटासा गाँव कंजाला, जहाँ कुछ समय पूर्व वन्सब्जी महोत्सव सम्पन्न हुआ. 80 जनजाति महिलाओं ने अपने अपने घर से विभिन्न प्रकार की सब्जियां बनाकर लाई थी और साथ अन्य कुछ ग्रामीण व्यंजन भी थे.
जिला अधिकारी मल्लिनाथ कलशेट्टी के शुभ हाथों यहामोगी माता की प्रतिमा के समक्ष दीप्प्रज्वलन कर इस वन्सब्जी महोत्सव का शुभारम्भ हुआl


भाजपा के प्रदेश सदस्य नागेश पाडवी, शिवसेना के पूर्व सदस्य सी.के.पाडवी, दरबार सिंह पाडवी, डॉ.दीपक पाटिल, मौलिक पटेल (गुजरात), महेश चौहान (रीट संस्था, पुणे), कल्याणी डांगे, माजी सभापति उषाताई वलवी, जि. पंचायत सदस्य सीताराम राउत, कुकड़ीपादर के सरपंच फतेहसिंह पाडवी जैसे कई महानुभाव उपस्थित रहेl

अपने परम्परागत वेश में आई 80 महिलाओं ने अपने घर से विभिन्न प्रकार की सब्जीयां लाई थीl साथ में कुछ अन्य ग्रामीण व्यंजन और कुछ बाम्बू तथा मिट्टी की वस्तुएं भी लाई थी. सारा वातावरण उत्साहवर्धक था. गाँव बदल रहा है – का अनुभव हो रहा थाl
जिला अधिकारी डॉ. कलशेट्टी और इस निमित्त पधारे अन्य सभी महेमानों ने सब्जीयों के बारे में जानकारी प्राप्त की, कुछ सब्जियों को चखा और महिलाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की. जंगल से लाई सब्जीयां न केवल स्वाद में अच्छी थी परन्तु उसके आरोग्य के दृष्टीकोन से स्वास्थ्यवर्धक गुण भी थे. सभी को ग्रामीण संस्कृति का परिचय हो रहा था.


कुछ वर्ष पूर्व सब्जी महोत्सव केवल धुलिया जिला के बारीपाडा गाँव में ही हो रहा था, आज वह आसपास के क्षेत्र में प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहा है. हमें मिले समाचारों के अनुसार झारखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में भी वनवासी कल्याण आश्रम के ग्राम विकास आयाम अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने वहां के गाँवों में भी ऐसे ही वन्सब्जी महोत्सव का आयोजन किया. वन्सब्जी महोत्सव द्वारा समाज को वन क्षेत्र में मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सब्जियों का महत्व ध्यान आ रहा है, साथ में वह महिला जाग्रति का माध्यम भी बना है.

आभार : लोकमत (मराठी दैनिक पत्रिका)

We Are Social