डा. सी. विद्यासागर राव ( राज्यपाल - महाराष्ट्र )
हमेंशा मैं जनजाति बन्धुओं से कहता हूँ कि आपको हमसे कुछ सीखने का नहीं हमें ही आपसे अनेक बातें सीखनी है।
( 2, 3, 4 अक्टुबर 2015, नागपरु में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा था )
मोरारजी देसाई
वनवासी शेर से नहीं डरता परन्तु नगरजनों से डरता है।
हमें
इस स्थिति को बदलना होगा।
( 18 अक्तुबर-1977, जशपुर केन्द्र पर आयोजित स्वागत समारोह में
अपने मन के विचार व्यक्त करते हुए कहा था )